फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा कि देश के लिए हर परिस्थितियों में सेवा देने को तैयार हैं। पाकिस्तान की कायराना हरकत की कड़ी निंदा भी की। भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में सेवानिवृत्त मेजर हरमोहन सिंह के नेतृ़त्व में बैठक हुयी। इसमें प्रदेश सचिव रामाधार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को हर जवाब देने के लिए भारतीय सेनायें सक्षम हैं। बैठक में राजेंद्र सिंह, राजू शर्मा, जयसिंह शाक्य, राकेश सिंह आदि मौजूद थे। वर्ष 1962, 1965 व 1971 के युद्ध में हिस्सा ले चुके संग्राम सिंह, सलेटी सिंह, दफेदार सिंह और हाकिम सिंह ने अपने अनुभव साझा किए और दोबारा देश सेवा में तत्पर रहने की शपथ ली। अखिल कठेरिया, रामपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...