बरेली, जनवरी 11 -- बरेली। इस बार पूर्व सैनिक दिवस खास होगा क्योंकि पहली बार इसमें तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिक प्रतिभाग करेंगे। 14 जनवरी को होने वाले आयोजन के दौरान सम्मान, मदद और मनोरंजन के खास इंतजाम किए गए हैं। प्रेसवार्ता के दौरान कर्नल वेटरंस दिनेश एस शुक्ला ने बताया कि दसवें पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन जाट रेजीमेंट सेंटर में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूबी एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा होंगे और उनके साथ चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल आईएस गिल के अलावा स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर गगनदीप सिंह समेत तमाम अफसर मौजूद रहेंगे। इसमें बरेली मंडल के आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के पूर्व सैनिक, वीर नारियां और वीरांगना भाग लेंगी। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह साढ़े दस बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा, जो दोपहर करीब दो बजे तक चलेगा। आ...