अल्मोड़ा, दिसम्बर 29 -- जेठुआ पुरानाडांग निवासी आइटीबीपी के पूर्व इंस्पेक्टर 83 वर्षीय मुरलीधर पाठक को सैन्य सम्मान के साथ रामपादुका घाट में अंतिम विदाई दी गई। सोमवार को आईटीबीपी सेक्टर हेडक्वार्टर कोसी से एसआई सतेन्द्र बिष्ट की अगुवाई में नौ जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। पुत्र सेनि सैनिक हरीश पाठक और दिनेश पाठक ने उन्हें मुखाग्नि दी। यहां सेनि कै मोहन बिष्ट, हयात सिंह, चंदन बिष्ट, नंद किशोर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...