गुमला, दिसम्बर 11 -- गुमला। पूर्व सैनिक बिनोद मिंज ने व्हाट्सएप और मोबाइल कॉल पर मिल रही धमकियों को लेकर गुमला एसपी हरीश बिन जमा को लिखित आवेदन सौंप कार्रवाई की मांग की है।अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व लगातार फोन और व्हाट्सऐप के माध्यम से गाली-गलौज कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बढ़ती धमकियों से परेशान होकर उन्होंने 10 दिसंबर को एसपी को इसकी शिकायत दर्ज कराई है।पूर्व सैनिक ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र सख्त कार्रवाई कर सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...