प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति और पेंशनर्स की बैठक रविवार को न्यू कैंट स्थित तपोवन पार्क में हुई। बैठक में आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर चर्चा की गई। बैठक का संचालन कर रहे श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बताया कि पेंशनर्स रिवीजन का जिक्र नहीं करना, डीए और डीआर को मूल वेतन में नहीं जोड़ने से पेंशनरों में रोष है। आने वाले समय में इस फैसले पर अमल नहीं किया गया तो आंदोलन का मार्ग तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र में पूर्व सैनिक अमर सिंह की बदमाशों ने हत्या कर दी थी, लेकिन अब तक हत्यारोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। इससे पूर्व सैनिकों में आक्रोश है। वहीं, पेंशनर्स दिवस के मौके पर यूनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर्स एसोसिएशन की अगुवाई में 17 दिसंबर को पेंशनर्स एकता पदयात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर ईश्वर चंद्...