कानपुर, जुलाई 23 -- कानपुर। जिला सैनिक कल्याण बंधु की बैठक जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें 12 पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनकर उसे निस्तारित किया गया। डीएम ने कहा कि सैनिकों और उनके परिवारों का हर कार्यालय में यथोचित सम्मान होना चाहिए। उनकी समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जाए। सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बैठक के दौरान पूर्व सैनिक बृजेन्द्र सिंह की जेवरात चोरी की शिकायत पर पुलिस निरीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए। गीता सिंह के पैतृक भूमि विवाद पर सिविल कोर्ट में वाद दाखिल करने की सलाह दी गई। पूर्व सैनिक गजेन्द्र सिंह के भूमि पैमाइश मामले में एसडीएम कोर्ट में घारा 24 के तहत वाद दायर करने की सलाह दी। सूबेदार मेजर (से.नि.) रमेश कुमार के पेड़ संबंधी प्रकरण पर नगर निगम को पत्र भेजने की सलाह दी गई।...