मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व सैनिक की लापता बेटी की बरामदगी को लेकर मिलिट्री स्टेशन हेडक्वार्टर के सैन्य अधिकारी ने डीएम को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने अब तक बरामदगी नहीं होने पर काजी मोहम्मदपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। साथ ही डीआईजी व टाउन एसडीपीओ-वन को भी पत्र भेजा है। इससे पहले पूर्व सैनिक की पत्नी ने मिलिट्री स्टेशन हेडक्वार्टर से मिलकर मदद की गुहार लगाई थी। जानकारी हो कि सीतामढ़ी जिला के रुन्नी सैदपुर इलाके के रहने वाले पूर्व सैनिक की पुत्री बीते एक माह से लापता है। 15 जुलाई को वह कलमबाग चौक स्थित किराये के मकान से रामबाग स्थित एक टीचर ट्रेनिंग स्कूल के लिए निकली थी। जब शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। उसका कोई ट्रेस नहीं मिल पाया। इस दौरान कॉलेज के रजिस्टर और सीसी...