मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व सैनिकों ने मंगलवार को पूर्व सैनिक सरोज कुमार की लापता बेटी की तलाश को लेकर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार को पत्र लिखा है। उन्हें बताया है कि काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस मामले में एफआइआर दर्ज करने के बाद भी कार्रवाई में दिलचस्पी नहीं ले रही है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं, जिसपर उचित कार्रवाई नहीं हो सकी है। पूर्व सैनिक के परिजन अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। पूर्व सैनिक सरोज कुमार की पत्नी मीरा देवी की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। इससे पहले अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष दीनबंधु शाही के नेतृत्व में अघोरिया बाजार स्थित आवासीय परिसर में इस संबंध में बैठक भी की। बैठक में मनोज कुमार सिंह, बीरेंद्र कुमार, आनंद कुमार, मदन म...