हाजीपुर, अगस्त 14 -- हाजीपुर। नि.सं. पूर्व सैनिक की पत्नी एवं नव सृजित प्राथमिक विद्यालय असतपुर सतपुरा की प्रधान शिक्षिका लता सिंह ने पुलिस अधीक्षक वैशाली को एक आवेदन देकर हुसैना खुर्द के मुखिया शिव शंकर सिंह पर विद्यालय आकर अभद्र व्यवहार करने आरोप लगाया है। शिक्षकों के एक ही कमरा में रहने की बात बताने पर धमकाने की भी शिकायत की गई है। जब प्रधान शिक्षिका के द्वारा बताया गया कि विद्यालय में एक ही कमरा है तो उन्होंने प्रधान शिक्षा के साथ गाली-गलौज किया। प्रधान शिक्षिका ने तत्काल इसकी सूचना भगवानपुर और गौरौल थाना को दिया। शिक्षिका ने बताया कि लोकल थाने के एक्शन नहीं लेने पर इस पर प्रधान शिक्षिका ने तुरंत पुलिस अधीक्षक को मोबाइल से घटना की सूचना दी। एसपी के निर्देशानुसार लिखित आवेदन उनको फोन से भेज दिया गया। इस घटना को महिला शिक्षकों ने गंभीरत...