हजारीबाग, अक्टूबर 27 -- बड़कागांव ,प्रतिनिधि । प्रखंड के गुरुचट्टी निवासी बीएसएफ से रिटायर 62 वर्षीय हुलास प्रसाद कुशवाहा का शनिवार रात अचानक निधन हो गया। जिसकी खबर गांव में आग की तरह फैल गई। रविवार सुबह बड़कागांव गुरुचट्टी शमशान घाट ले जाने के लिए शवयात्रा निकली । वहीं दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। मृतक हुलास प्रसाद कुशवाहा के पार्थिव शरीर को उनके पुत्र दिवाकर कुमार ने मुखाग्नि दी। ज्ञात हो कि पूर्व सैनिक हुलास प्रसाद कुशवाहा ने देश के रक्षा के लिए लगभग 22 वर्षों तक बीएसएफ में अपना योगदान दिया। वे अपनी कहानियों में लोगों को बताया करते थे कि कश्मीर सहित अन्य जगहों पर दुश्मनों के साथ कई बार लोहा लेने का काम किया था। शोक सभा में लोगों ने एक स्वर में कहा कि पूर्व सैनिक हुलास प्रसाद कुशवाहा के देश के प्रति उनके योगदानों को...