सिमडेगा, सितम्बर 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के थोलकोबेड़ा जोकबहार गांव निवासी पूर्व सैनिक हवलदार प्रेम प्रकाश कीड़ो की 30 अगस्त को निधन हो गया। बताया गया कि बीमार होने के कारण उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार वेटरन्स परिवार के सदस्यों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज से आदर्श सम्मान दिया गया। बताया गया कि दिवंगत सैनिक हवालदार प्रेम प्रकाश कीड़ो का बेटा भी इस समय बिहार रेजिमेंट में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। मौके पर वेटरेंस इंडिया के जिलाध्यक्ष विष्णु महतो सहित संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...