हजारीबाग, जुलाई 16 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि । जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्राम डंडई स्थित आहर की पुलिया के नीचे बुधवार को पूर्व सैनिक की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया। पूर्व सैनिक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डंडई निवासी अर्जुन सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में मृतक का भतीजा आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात मेरे चाचा ने फोन कर बताया था कि बारिश के कारण वह गांव बड़ासी में रुके है। इसके बाद आठ बजे तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने फोन मिलाया तब उनका फोन बंद आने लगा इसके बाद परिजन उनकी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन उनका कुछ ...