गाज़ियाबाद, दिसम्बर 11 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नंदग्राम थानाक्षेत्र में भांजी की शादी में गए पूर्व सैनिक का पर्स और मसूरी क्षेत्र में ऑटो सवार महिला के जेवर चोरी कर लिए गए। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मेरठ के गंगानगर एच-ब्लॉक निवासी प्रवीन कुमार का कहना है कि वह भूतपूर्व सैनिक हैं। 29 नवंबर को वह भांजी की शादी में राजनगर एक्सटेंशन में गए थे। शादी के दौरान वह वॉशरूम गए और वापस लौटने के कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि उनकी जेब से पर्स गायब है। पर्स में उनका ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट और क्रेडिट कार्ड और करीब 15 हजार रुपये रखे थे। घटना के कुछ ही देर बाद रात आठ से दस बजे के बीच उनके एटीएम कार्ड से तीन बार पैसे निकालने की कोशिश की गई, जिसकी सूचना उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से पहुंची। इसके बाद उन्होंने कार्ड ...