गाजीपुर, नवम्बर 24 -- गहमर। पूर्व सैनिक समिति गहमर परिक्षेत्र के कार्यालय पर स्पर्श पेंशनधारियों और उनके आश्रितों की सहायता के लिए 29 और 30 नवम्बर को कैम्प का आयोजन होगा। जिसमें पेंशन संबंधी समस्याओं का निदान किया जाएगा। कैंप में पीसीडीए प्रयागराज के नोडल अधिकारी समर बहादुर और उनकी टीम मौजूद रहेगी। पूर्व सैनिक समिति गहमर परिक्षेत्र के अध्यक्ष कैप्टन धनंजय कुमार सिंह और महामंत्री कैप्टन मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टीम स्पर्श पेंशनधारियों और पूर्व सैनिकों के आश्रितों के पेंशन संबंधी या अन्य समस्याओं का निदान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...