मेरठ, जुलाई 11 -- सेना के उत्तर भारत (यूबी) एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा ने कहा है कि पूर्व सैनिक और उनका परिवार राष्ट्र की शक्ति के मूक प्रहरी हैं। पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने देश के लिए सेवा और बलिदान किया है। उन्होंने कहा कि इनके लिए जितना भी किया जाए वह कम होगा। लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए दूसरे पॉली क्लीनिक का उद्घाटन किया। यह पॉलीक्लिनिक मवाना रोड स्थित अमन विहार में है, जिसका उद्घाटन आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज के भंडारी हॉल में आयोजित शौर्य सशक्तिकरण सम्मेलन से वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर पश्चिम यूपी सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जानकारी दी गई कि 2003 में ईसीएचएस की सेवा प्रारंभ की गई थी...