रुद्रप्रयाग, नवम्बर 8 -- भारतीय सेना द्वारा आगामी गौचर मेले में ईएसएम एवं वीर नारियों को कई निशुल्क सुविधाएं कैंप लगाकर दी जाएगी। सिक्स ग्रिनिडयर रुद्रप्रयाग द्वारा गौचर मेले में आयोजित कैंप में 18 नवम्बर को सुबह 8 बजे 3 बजे तक ईएसएम रैली होगी। चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद के सभी ईएसएम और वीर नारियों को शिविर में सुविधाएं दी जाएगी। भारतीय सेना द्वारा गौचर मेले के दौरान ईएसएम रैली में निशुल्क मेडिकल सुविधा, पेंशन और स्पर्श संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। जबकि एआरओ लैंसडाउन, जीआरआरसी रिकार्डस, बैंक सुविधा, सीएसडी सुविधा, डीजीआर, जीआईएवी, एडब्लूपीओ की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...