मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर। पूर्व सैनिक अनुश्रवन समिति की सुनवाई शुक्रवार को डीएम करेंगे। इसमें पूर्व सैनिकों से संबंधित एक दर्जन जमीन विवाद के मामलों पर सुनवाई हो सकेगी। डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सुनाई के दौरान जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी विंग कमांडर यूके त्रिपाठी के अलावा सभी अनुमंडल के नामित सदस्य शामिल होंगे। परिवाद वाले पूर्व सैनिक भी अनुश्रवण समिति की सुनवाई के दौरान कलेक्ट्रट में मौजूद रहेंगे। इसकी जानकारी पश्चिमी अनुमंडल सदस्य पूर्व वायु सैनिक मनोज कुमार सिंह ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...