पलामू, दिसम्बर 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पूर्व सैनिक अंशदाई स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के मेदिनीनगर स्थित पॉलीक्लिनिक में पूर्व सैनिकों की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पॉलीक्लिनिक के ऑफिसर इन चार्ज लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार शुक्ला (से.नि.) ने की। उन्होंने पूर्व सैनिकों को ईसीएचएस के तहत मिलने वाली विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में पूर्व सैनिकों ने यह मुद्दा उठाया कि इंपैनल्ड अस्पतालों में भर्ती होने के बावजूद बाहर से दवा खरीदने को कहा जाता है। इस पर ओआईसी ने संबंधित संस्थानों से पत्राचार कर समाधान का आश्वासन दिया। नॉन अवेलेबिलिटी सर्टिफिकेट के बिना दवा खरीदने में आ रही परेशानी और मेडिकल यात्रा भत्ता से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा हुई। लेफ्टिनेंट कर्नल शुक्ल ने बताया कि फिलहाल मेदिनीनगर में कोई भी इ...