गुड़गांव, नवम्बर 18 -- गुरुग्राम। शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन ने मंगलवार को पालम विहार के रेजांगला वॉर मेमोरियल में 1962 के भारत-चीन युद्ध में अद्वितीय वीरता का प्रदर्शन करने वाले रेजांगला के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल सत्यवीर यादव ने कहा कि हमारी ज़िम्मेदारी है कि अपने शहीदों को केवल एक दिन नहीं, बल्कि पूरे वर्ष याद रखें। उनकी शौर्यगाथा और त्याग हमारे राष्ट्रीय चरित्र के आधार स्तंभ हैं। फाउंडेशन अध्यक्ष कर्नल महावीर यादव ने कि शहीद ही हमारे वास्तविक नायक हैं। रेजांगला के वीरों का बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का अमर स्रोत है।फाउंडेशन संयोजक डॉ. टीसी राव ने कहा कि रेजांगला की लड़ाई भारत...