बोकारो, मई 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा सेक्टर 4 गांधी मैदान से शुरु होकर नया मोड़ तक पहुंची। महात्मा गांधी चौक के समीप बीएसएल के सीजीएम टीए कुंदन कुमार ने तिरंगा लेकर साथ चलते हुए आरंभ किया। परिषद के वयोबृद्ध सदस्य एसके सिंह व पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह ने कहा कि सरहद पर खडे सैनिकों का मनोबल हमारी ऐसी दृढता से और मजबूत होती है। उनका पाराक्रम इस ऑपरेशन के दौरान देखने को मिला। कहते हैं कि मशीन नहीं, मशीन के पीछे खड़ा मनुष्य ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। हमारे सैनिकों ने मैक्सिमम यूटीलाइजेशन के तहत बिना सीमा पार किए ही शत प्रतिशत टारगेट को हीट किया। उस जगह तक जाकर हीट किया जिसका अंदाजा दुश्मन को नहीं लगा। पूर्व सैनिक राकेश मिश्रा के...