सिमडेगा, जुलाई 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पूर्व सैनिको की मासिक बैठक गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विष्णु महतो ने की। बैठक में अगामी 26 जुलाई को कारगिल दिवस भव्य रुप से मनाने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि कारगिल दिवस का कार्यक्रम नगर भवन में होगा। जिसमें विधायक भूषण बाड़ा, विक्सल कोंगाड़ी, डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में नए सदस्यों का स्वागत करते हुए पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर पूर्व सैनिक पाकरटांड़ प्रखंड के बेरीटोली गांव निवासी विलियम कुल्लू के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...