मैनपुरी, मई 10 -- थाना परिसर में आयोजित भूतपूर्व सैनिकों की बैठक में सीओ ने सैनिकों से किसी भी आकस्मिक स्थिति में सहयोग बनाए रखने की अपील की। शनिवार की शाम सीओ सत्यप्रकाश शर्मा ने भूतपूर्व सैनिकों से नाम व परिचय प्राप्त किया और उनसे अपने फोन नंबर उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज करने को कहा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही भूतपूर्व सैनिकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें किसी भी आकस्मिक स्थित में सहयोग मांगा जा सकता है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने सैनिकों से किसी भी परेशानी के लिए थाने आकर उन्हें जानकारी देने को कहा। एक सैनिक ने प्रभारी निरीक्षक को उसकी जमीन पर तीन साल से अवैध कब्जा किए जाने की जानकारी दी। पुलिस ने उसकी समस्या को निपटाए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पूर्व सैनिक धर्मवीर सिंह, शमसुद्दीन, पन्नालाल, सर्वेश मिश्रा, वीरेंद्र सि...