चम्पावत, अगस्त 5 -- चम्पावत। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की ओर से जिले के चारों विकासखंडों चम्पावत, लोहाघाट, बाराकोट एवं पाटी में ब्लॉक प्रतिनिधियों की नियुक्ति की चयन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उमेद सिंह ने बताया कि वर्तमान में कार्यरत ब्लॉक प्रतिनिधियों का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है, जिसके उपरांत नये प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि ब्लॉक प्रतिनिधि के पद के लिए तीनों सेनाओं (सेना, नौसेना, वायुसेना) से हवलदार से सूबेदार रैंक या समकक्ष स्तर के पूर्व सैनिक आवेदन कर सकते हैं। नवीन आवेदकों की अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित की गई है। ब्लॉक प्रतिनिधियों को Rs.6000 प्रतिमाह मानदेय और दूरदराज के क्षेत्रों में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं आश्रितों से संपर्क स्थापित करने ...