उत्तरकाशी, जुलाई 17 -- विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से गुरुवार को अपना 19 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें जूस व फल वितरित किए। वहीं ज्ञानसू स्थित शौर्य स्थल में देश की सुरक्षा में शहादत देने वाले शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को समिति के स्थापना दिवस पर विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सदस्य सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में एकत्रित हुए। जहां विश्वनाथ मंदिर सहित नगर के प्रमुख कंडार देवता, शक्ति मंदिर, हनुमान मंदिर, गोपेश्वर महादेव अदि में हवन पूजन किया गया। इसके बाद ज्ञानसू स्थित शौर्य स्थल शहीदों को श्रद्धांजलि व रीतलिग झणरोहण कार्यक्रम के साथ ही बृहद वृक्षा रोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर ...