बागपत, नवम्बर 10 -- दोघट कस्बे की पट्टी भोजान में पूर्व सैनिकों की बैठक हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बिनौली ब्लॉक अध्यक्ष बिजेंद्र पंवार को सम्मानित किया। दोघट कस्बे की पट्टी भोजान में रविवार को पूर्व सैनिकों की बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में सैनिक स्कूल व सैनिक हॉस्पिटल का भवन बनवाने की मांग रखी गई तथा संगठन को मजबूत बनाने, पेंशन एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में बढ़ती नशाखोरी को रोकना जरूरी है। युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार देकर नशे की लत से दूर रखने का प्रयास किया जाए। बताया कि 14 दिसंबर को निरपुड़ा में मासिक बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता चरण सिंह व संचालन बिजेंद्र पंवार ने किया। इस मौके पर नरेश फौजी, सतेंद्र, सत्यप...