बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- भटौना गांव में पूर्व सैनिकों की एक बैठक हुई। इसमें भटौना गांव में स्थित शहीद स्मारक पर 15 दिसंबर को विजय दिवस मनाए जाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। चौधरी सुंदरपाल सिंह तेवतिया के आवास पर इंडियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन बुलंदशहर के तत्वावधान में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर देवेंद्र सिंह ने 15 दिसंबर को भटौना में होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाने पर जोर दिया। बताया कि कार्यक्रम से पूर्व भटौना के शहीद स्मारक पर तिरंगा झंडा आदि लगवाने तथा रंगाई-पुताई कराने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान सुंदरपाल सिंह तेवतिया को सर्वसम्मति से संगठन का संरक्षक चुना गया। अध्यक्षता वीरपाल सिंह तेवतिया ने संचालन किशन सिंह सिखेड़ा ने किया। इससे पूर्व भूतपूर्व सैनिक चौधरी वीरपाल सिंह तेवतिया, सुंदरपाल सिंह तेवतिया, सूबेदार मेजर हरे...