पटना, अगस्त 18 -- डायल 112 में काम करने वाले भूतपूर्व सैनिकों का एक दल सोमवार को राजद कार्यालय पहुंचा। शिष्टमंडल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसे प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन और भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने प्राप्त किया। मौके पर राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो भूतपूर्व सैनिक आयोग का गठन किया जाएगा। भूतपूर्व सैनिकों की हर मांग को पूरा किया जाएगा। अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों की सेवा स्थाई की जाएगी। मौके पर दिनेश कुमार सुमन, अभिषेक कुमार, संजय यादव, मुनेश्वर कुमार, अभिनंदन यादव, गजेन्द्र झा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...