पीलीभीत, अगस्त 20 -- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने बीते 18 अगस्त को मेरठ के टोल प्लाजा पर भारतीय सेना में तैनात कपिल कुमार के साथ टोल प्लाजा पर किए गए अभद्र व्यवहार पर नराजगी जताई। इससे प्रदेश भर के सैनिकों और पूर्व सैनिकों में आक्रोश है। इसी को लेकर एक ज्ञापन आज सौंपा गया। बीसलपुर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद में मेरठ में हुई सैनिक के साथ मारपीट के विरोध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला को देकर टोल प्लाजा पर मारपीट करने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में गोधन लाल, जयपाल सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, रामपाल, चंद्रसेन, संजय कुमार, विशाल आदि पूर्व सैनिक शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...