हल्द्वानी, मार्च 16 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में रविवार को पूर्व सैनिकों ने 5 कुमाऊं पल्टन का पुनर्मिलन समारोह ब्लॉक के पास एक बैंक्वेट हॉल में मनाया। यहां उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध की यादें ताजा कर वीर जवानों के पराक्रम को याद किया। इससे पहले उन्होंने इस युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान कै.टीएस सुयाल ने अतिथियों और गौरव सेनानियों के साथ ही मातृ शक्ति का स्वागत किया। इसके बाद पल्टन के इतिहास पर प्रकाश डाला। यहां गौरव सेनानियों के बच्चों ने मनमोहक गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। हम छूं कुमैय्या हमरो कुमाऊं... के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद झोड़े का गायन किया गया। जिसमें खोल दे माता खोल भवानी धार में केवाड़... की प्रस्तुति दी। लेफ्टिनेंट कर्नल (सेनि.) बीएस रौते...