महाराजगंज, फरवरी 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पूर्व सैनिक सेवा समिति एवं गोरखा समाज की ओर से नौतनवा कस्बे में स्थित समिति के कार्यालय पर मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे पूर्व सैनिकों एवं समाज के लोगों को अनेकों समस्याओं के प्रति जागरूक करते हुए उनके निराकरण पर चर्चा की गई। समिति के जिम्मेदारों ने कहा कि समाज के लोगों का निशुल्क सेवा किए जाने का संकल्प लिया गया है। मिलन समारोह में मौजूद संगठन के कार्यकारिणी अध्यक्ष पूर्व सैनिक विजय शाह ने कहा की सैनिक सेवानिवृत होने के बाद घर परिवार में आता है तो समस्याएं भी अनेक हो जाती हैं। समस्याओं के निस्तारण के लिए विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके लिए हम सबको जागरूक होना होगा। पूर्व सैनिक मनोज कुमार राना ने कहा कि समाज व पूर्व सैनिकों की सेवा के लिए निरंतर प्रया...