रुद्रप्रयाग, मई 30 -- शुक्रवार को उपजिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व सैनिकों ने क्षेत्रीय समस्याओं को रखते हुए जनहित के मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व सैनिकों ने जखोली विकासखंड में देहरादून से सिद्धौगाड़ तक बंद पड़ी बस सेवा को दोबारा शुरू करने की मांग की। जबकि सैनिक विधवाओं के आधार कार्ड में नाम संबंधी त्रुटियों के कारण योजनाओं का लाभ न मिलने की समस्या भी उठाई गई। पूर्व सैनिकों ने जखोली क्षेत्र में जलस्रोतों के संरक्षण और संवर्धन को अत्यंत आवश्यक बताया। बैठक में उपनल योजना में स्थानीय स्तर पर पूर्व सैनिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की जरूरत बताई गई। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर नेपाली मूल के कुछ व्यक्तियों द्वारा कथित अवैध गतिविधियों पर चिंता ज...