प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति की रविवार को तपोवन पार्क में हुई बैठक में सेवानिवृत्त कर्नल कपिल कुमार ने कहा कि आठवें वेतन आयोग में पेंशन रिवीजन भी शामिल करना चाहिए। पूर्व सूबेदार ईश्वर चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ईसीएचएस और पेंशन की समस्या पर भी चर्चा हुई। बैठक का संचालन समिति के संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया। बैठक में अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी पूर्व सैनिकों के आवासों का गृहकर माफ करने, वरिष्ठ नागरिकों को रेल के किराये में छूट देने, टोल टैक्स माफ करने आदि की मांग की गई। बैठक में बच्चा लाल प्रजापति, जी यादव, विनोद कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, मंसूर हसन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...