रुडकी, अप्रैल 30 -- पूर्व सैनिक गौरव सैनानी जन कल्याण समिति ने बुधवार को दूसरा स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। सभी ने आतंकी घटना पर रोष जताया और इसे भारत के खिलाफ बड़ा हमला बताया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची विंग कमांडर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड हरिद्वार की अध्यक्ष सरिता पंवार ने संगठन के कार्यों की प्रशंसा की। विश्वास जताया कि रुड़की के सभी पूर्व सैनिक मिल कर समस्याओं को उठाएंगे। संगठन द्वारा नव निर्वाचित चेयरमैन सतीश नेगी, सभासद विजय सिंह पंवार, सभासद दिनेश नेगी, सभासद विकास पाल का भी स्मृति चिन्ह देकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...