लखीमपुरखीरी, मई 19 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा तिरंगा यात्रा ब्लॉक सभागार से शुरू होकर शहर के प्रमुख रोड़ो से होती हुई नगर पालिका परिषद तक पहुंची। तिरंगा यात्रा में पूर्व सैनिकों, नागरिकों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और भारतीय सेना के अद्वितीय योगदान के प्रति सम्मान प्रकट करना था। यात्रा की अगुवाई कृष्ण गोपाल त्रिवेदी ने की, जबकि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक राजेश्वर सिंह, अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा, महामंत्री देव प्रकाश, प्रवक्ता मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष जगदेव सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार, और कार्यालय प्रभारी गजेंद्र प्रसाद मौजूद थे। प...