पिथौरागढ़, जनवरी 1 -- पूर्व सैनिक संगठन की ओर से देवलथल के धुरौली में अग्निकांड प्रभावित परिवार ललित सिंह गैडा को सामग्री उपलब्ध कराई है। प्रभावित परिवार ने पूर्व सैनिक संगठन का आभार जताया। बीते दिसंबर माह में देवलथल के धुरौली में एक मकान में आग लग गई थी,जिसमें ललित सिंह सहित अन्य लोगों का मकान जलकर खाक हो गया। ललित के परिवार में दो बेटियों की रहने व खाने की दिक्कत को लेकर ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह ने पूर्व सैनिक संगठन के साथ वार्ता की। गुरुवार को नववर्ष पर पूर्व सैनिकों ने सद्भावना अभियान के तहत अग्निकांड प्रभावित परिवार को सामग्री सौंपी। ललित को राशन, सब्जी, फल, गर्म कपड़े, बिस्तर सहित अन्य सामग्री दी गई। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मयूख भट्ट ने कहा कि आगे भी जरुरतमंदों की मदद की जाएगी। इस दौरान कैप्टन रिटायर दिवान सिंह,उमेश फुलेरा,देवे...