बांका, जुलाई 14 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों की सेवा के लिए कांवरिया पथ में डुमरिया के पास पूर्व सैनिकों द्वारा लगाए गए सेवा शिविर का उद्घाटन रविवार को पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। शिविर में कांवरियों के लिए नींबू शरबत, स्वच्छ पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। लम्बी यात्रा के दौरान यह सेवा शिविर कांवरियों के लिए राहत और ऊर्जा का स्रोत बना हुआ है। सेवा कार्य में पूर्व सैनिकों के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवकों की भी सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि इन वीर पूर्व सैनिकों ने पहले देश की सीमाओं पर सेवा दी और अब कांवरियों की सेवा कर रहे हैं। यह नर सेवा ही नारायण सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण है। सेवा का यह भाव समाज के ...