चम्पावत, जून 9 -- बनबसा। गौरव सैनानी कल्याण समिति ने जोरावर ट्रेल रैली का स्वागत किया गया। रैली को बीते दिनों बरेली से लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने रवाना किया था। पंचशूल ब्रिगेड की रैली आठ दिन तक कुमाऊं का भ्रमण करेगी। 26 राजपूत के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आकाश टपाड़िया ने रैली का स्वागत किया। यहां गौरव सैनानी कल्याण समिति अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, कैप्टन हरीश कापड़ी, बुध्दिबल्लभ पांडे, मोहन सिंह गुरुगं, गोविंद प्रसाद, गोपाल शर्मा, जंग बहादुर थापा, सुरेश चंद, एनएस सामंत, प्रेम चंद, माधव भंडारी, चंद्र सिंह, होशियार सिंह, कैलाश सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...