अल्मोड़ा, जून 7 -- अल्मोड़ा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की शनिवार को मां नंदा देवी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने विभिन्न समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग उठाई। पूर्व सैनिकों ने कहा कि सरकार द्वारा हर साल जल मूल्य में वृद्धि की जा रही है। यह वृद्धि मध्यम वर्गीय परिवार के लिए इस बढ़ती महंगाई में बोझ बना रहा है। इसके साथ ही बाजार में बढ़ते अतिक्रमण पर रोक लगाने, कटखने बंदरों और कुत्तों के आंतक से निजात दिलाने, बाहरी लोगों का सत्यापन करने, किन्नरों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की गई। कहा कि लाला बाजार में सुबह के समय मजदूरों का जमवड़ा लग रहा है। जिससे स्कूली बच्चों समेत स्थानीय लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। यहां जिलाध्यक्ष केशव दत्त, महेंद्र सिंह मनराल, एनके वर्मा, त्रिलोक सिंह, विनोद गिरी, सुरेश सि...