आगरा, मई 12 -- भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीज फायर की घोषणा हो गई है। पूर्व सैनिकों ने गांव सैलई में रविवार को ग्रामीणों को युद्ध के दौरान सुरक्षित रहने के तरीके बताकर जागरूक किया है। ग्रामीणों के साथ पूर्व सैनिकों ने युद्ध के दौरान अपने अनुभवों को भी साझा किया। रविवार को सैलई में आयोजित शिविर के दौरान पूर्व हवलदार शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि युद्ध के दौरान अपने परिवार एवं साथियों को धमाकों से बचाने के लिए यथासंभव अंडरग्राउंड में छुप जाना चाहिए। वहीं पूर्व कैप्टन धर्मेंद्र सोलंकी ने ग्रामीणों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि रासायनिक हथियारों के प्रयोग के दौरान सर्वप्रथम चेहरे को मास्क से ढक लेना चाहिए। यदि मास्क उपलब्ध न हो तो किसी कपड़े अथवा रुमाल से मुंह को ढककर जमीन पर नीचे मुंह करके सीधा लेट जाना चाहिए। पूर्व कैप्टन सत्य प्रकाश ...