जमशेदपुर, जनवरी 16 -- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर ने गुरुवार को शहीद स्मारक गोलमुरी में थल सेना दिवस मनाया। मुख्य अतिथि द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केक काटा गया और थल सेना दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष ने थलसेना की शुभकामनाएं सभी को देते हुए कहा कि संगठन का यह प्रयास रहेगा कि वे सैनिक परिवारों के हर सुख-दुख के साथी बनें। सेना दिवस का केक काटा गया और मिठाइयां बांटी गईं। इसके बाद सभी ने वहीं पर नाश्ता किया। संगठन के जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ दे सम्मानित किया। नरसिंह सिंह, जसवीर सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह एवं राजीव कुमार द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम में तीनों सेना के रिटायर सैनिक साथी मौजूद रहे जिनमें जितेन्द्र सिंह, एसके सिंह, जसबीर सि...