हाजीपुर, जून 16 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ की ओर से भारत चीन झड़प में गलवान घाटी में शहीद हुए जिले के शहीद जय किशोर सिंह समेत 20 शहीदों को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। रामचंद्र नगर दिग्घी पूर्वी स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनरेश सिंह एवं संचालन महासचिव सुमन कुमार ने किया। सर्वप्रथम पूर्व सैनिकों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं जय किशोर सिंह के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के महासचिव अश्विनी कुमार जो उस समय गलवान घाटी में पदस्थापित थे उन्होंने बताया कि किस तरह से जय किशोर सिंह समेत सभी 20 सैनिकों ने सर्वोच्च शहादत देकर अपने देश का मान बढ़ाया और चीन के 50 से ज्यादा सैनिकों को मारकर चीनी सेना को पीछे हटने के लिए मजबूर किया। बैठक में संघ के ...