मेरठ, दिसम्बर 9 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता। दूसरे राज्यों और शहरों की तरह पूर्व सैनिकों ने मेरठ में भी नगर निगम और अन्य निकायों में गृहकर माफी की मांग की है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सैनिक अहलकार सिंह नागर के नेतृत्व में मेरठ के पूर्व सैनिकों ने मंगलवार को डीएम के नाम ज्ञापन देकर गृह कर में छूट दिलाने की मांग की। पूर्व सैनिकों ने कहा है कि हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, लखीमपुर, पीलीभीत आदि में पहले से ही पूर्व सैनिकों को यह छूट दी जा रही है। उन्होंने इसी तर्ज पर मेरठ में भी पूर्व सैनिकों को गृह कर माफ करने की मांग पर दिया है। साथ ही यह भी शिकायत की है कि जीआईएस सर्वे के कारण कई पूर्व सैनिक तनाव में हैं। उदाहरण के तौर पर सूबेदार मेजर हरपाल सिंह पाल का गृ...