रुद्रपुर, फरवरी 7 -- खटीमा, संवाददाता। आठ कुमाऊं रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने शुक्रवार को 80वां कांगव दिवस मनाया। अमाऊं स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने कांगव पहाड़ी पर विजय प्राप्त करने के दौरान शहीद हुए वीर सैनिकों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सैनिकों ने आठ कुमाऊं रेजीमेंट के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सात फरवरी 1945 को वर्मा में कांगव पहाड़ी पर विजय प्राप्त करने के लिए कई वीर जवानों ने अपना बलिदान दिया। उनकी याद में प्रतिवर्ष कांगव दिवस मनाया जाता है। संचालन कैप्टन जीत सिंह ने किया। इस दौरान कैप्टन जोहार सिंह बसेड़ा, कैप्टन होशियार सिंह, कैप्टन बुद्धिबल्लभ, कैप्टन जगदीश चंद्र पांडेय, कैप्टन राजेंद्र सिंह, सूबेदार गोविंद वल्लभ, सूबेदार कैलाश चंद, सूबेदार पुष्कर सिंह, नायक किशन सिंह (सभी ...