पिथौरागढ़, मई 9 -- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूर्व सैनिकों में खासा उत्साह है। कई साल देश सेवा को देने वाले पूर्व सैनिकों का मानना है कि पाकिस्तान में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का यह सही समय है। पाकिस्तान के पीठ पीछे वार करने की रणनीति पर पूर्व सैनिकों ने आक्रोश भी जताया। पूर्व सैनिकों का कहना है कि भारत के सामने पाकिस्तान युद्ध के दौरान 15 दिन भी नहीं टिक सकता है। अन्य देशों के सहारे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चल रही है। भारत की नदियों का पानी रोकने से वहां पानी का संकट हो गया है। 1965,1971 में पाकिस्तान को मुंह की खानी पडी है। पीओके वाले हिस्से को भारत में शामिल करने के लिए भारतीय सेना को कार्य करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...