मधुबनी, मई 7 -- मधुबनी। भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ हुए एयर स्ट्राइक की हर तरफ सराहना हो रही है। पूर्व सैनिकों में भी गजब उत्साह है। सभी पीएम मोदी के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। पूर्व सैनिकों ने कहा कि इसबार आंतक का जड़मूल से खात्मा हो ताकि बार-बार इस तरह की नौबत नहीं आवें। अगर जरूरत पड़ी तो संभावित युद्ध होने की स्थिति में वे लोग जाने को तैयार पूरी तरह से तैयार हैं। ये बातें पूर्व सैनिक सेवा परिषद की नाजिरपुर में बुधवार की शाम हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने अपनी बातें रखीं। संघ के सचिव पूर्व सूबेदार मेजर सुंदर तिवारी ने बताया कि आजादी के बाद से पाकिस्तान हमेशा से आतंकवाद का सहारा लेकर समय-समय पर आंख दिखात रहा है। जबिक हर बार उसकों मूंह की खानी पड़ी है। भारत भी इसका समय-समय पर करारा जवाब दिया है। फिर भी पाक अपनी हड़कतों से बाज नहीं आ र...