पौड़ी, मई 18 -- जिला मुख्यालय पौड़ी के मांडाखाल में पूर्व सैनिक कल्याण समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। वहीं जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना के पराक्रम को सलाम किया गया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि पूरी दुनिया ने भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को देखा है। कहा कि सेना ने पाकिस्तान की कायरना हरकत का मुंहतोड़ जबाव दिया है, सेना के जब्जे पर भारतवासियों को गर्व है। रविवार को पूर्व सैनिक कल्याण समिति पौड़ी की बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में मांडाखाल स्थित मिलन केंद्र में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि नेशनल एक्स सर्विस मैन कॉर्डिनेशन कमेटी बरेली के अध्यक्ष कुंवर सिंह ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर से पूरी दुनिया ने ...