चम्पावत, जून 16 -- लोहाघाट। पूर्व सैनिक संगठन की बैठक में समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान सेना की ओर से पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। सैनिक विश्राम गृह में संगठन के जिलाध्यक्ष कै. आरएस देव की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने एसबीआई लोहाघाट कर्मियों के व्यवहार पर गहरी नाराजगी जताई। अध्यक्ष देव ने चेतावनी दी कि यदि जल्द बैंक कर्मियों के व्यवहार में सुधार नहीं आता है तो सभी पूर्व सैनिक बैंक से अपना खाता अन्य बैंकों में स्थानान्तरण करने को मजबूर होंगे। बैठक में इसीएचएस पैनल हॉस्पिटल से आए कर्मियों ने इसीएचएस कार्ड से विभिन्न बीमारियों के उपचार में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। कै. देव ने कहा कि जिन पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के इसीएचएस कार्ड नहीं बने हैं इसके लिए स्टेशन क्वाटर पिथौरागढ या...