विकासनगर, जून 8 -- पछुवादून पूर्व सैनिक पर्वतीय जन कल्याण समिति की मासिक बैठक रविवार को आयोजित की गई। इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों और ऑपरेशन सिंदूर में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों के सम्मान में दो मिनट के मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने बढ़ती दुर्घटनाओं और आपराधिक घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल इन पर रोक लगाने की मांग की। बैठक में महासचिव सूर्यबहादुर राना ने समिति के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए पिछली बैठक का ब्योरा साझा किया और समिति द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। इसके पश्चात अध्यक्ष निरंजन चौहान ने समिति के आठ वर्ष पूरे होने पर सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि समिति लगातार समाजहित में कार्य करते हुए जनसरोकार के मुद्दों को प्राथमिकता देती आई है। बै...