बागपत, अप्रैल 26 -- जिला भूतपूर्व सैनिक समिति बागपत ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे कायरता और मानवता के विरुद्ध बताया है। समिति ने कहा कि इस हमले में दो दर्जन से अधिक निर्दोष नागरिकों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। समिति के महासचिव एडवोकेट गजेंद्र सिंह द्वारा जारी मांग पत्र में कहा गया है कि यह हमला सिर्फ नागरिकों पर नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और स्वाभिमान पर किया गया है। पूरे देश की जनता इस शोक की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। पूर्व सैनिकों ने रक्षा मंत्री भारत सरकार के नाम डीएम के माध्यम से एक मांग पत्र भेजकर सरकार से अपील की कि वह इस मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न दो...