प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज। पूर्व सैनिकों ने आठवें वेतन आयोग में पेंशन रिवीजन का भी बिंदु रखने की मांग की है। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से रविवार को तपोवन पार्क में आयोजित पूर्व सैनिकों की बैठक के विशेष अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल कपिल कुमार ने कहा कि वेतन आयोग से पेंशन रिवीजन को अलग नहीं करना चाहिए। पूर्व सूबेदार ईश्वर चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ईसीएचएस और पेंशन की समस्या पर भी चर्चा हुई। बैठक का संचालन कर रहे समिति के संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि दोनों प्रकरण रक्षा मंत्री और पीसीडीए प्रमुख के पास भेजा गया है। दोनों की समस्या का निदान होने की उम्मीद है। पूर्व सैनिकों ने इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। बैठक में अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी पूर्व सैनिकों के आवास...